
हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का दर्द छलक उठा है। जगद्गुरु ने सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए कुछ उपाय किए जाएं।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की चिंता करनी चाहिए। सरकार ने अभी तक इस दिशा में जो भी कदम उठाए हैं वो संतोषजनक हैं। तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में कुछ अराजकतत्व लोग हिंदुओं को नुकसान पहुंंचा रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि हिंदुओं की चिंता की जाय और हिंदुत्व की रक्षा के लिए देश की सभी ताकतें एकजुट हों। जगद्गुरु ने कहा कि जो बांग्लादेश में घटित हुआ वह बेहद दुखद है। हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि, ‘जो बांग्लादेश में घटित हुआ, वह बहुत दुखद है। वहां लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं। हमारे हिंदू वहां अल्पसंख्यक रूप में रह रहे हैं। बांग्लादेश में जैसा उत्पीड़न हो रहा है, हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं व बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है, उससे मैं बहुत दुखी हूं। मैं भारत सरकार से कहूंगा कि हिंदुओं की चिंता करें। खास कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी कहूंगा कि बांग्लादेश के इस कृत्य में हस्तक्षेप करें’।
Updated on:
08 Aug 2024 06:01 pm
Published on:
08 Aug 2024 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
