Weather Alert:कल हुई बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में ठंड चरम पर पहुंच गई है। बर्फबारी के कारण कई सड़कों पर यातायात बाधित रहा। स्नो कटर की मदद से बर्फ हटाकर यातायात सुचारू किया गया। इधर, मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए 25 से 27 फरवरी तक फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं।
Weather Alert:मौसम के करवट बदलते ही ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। कल समूचे उत्तराखंड में बारिश का दौर चला था। देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। नीती घाटी, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, मंडल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फ पड़ी हुई है। साथ ही निचले इलाकों में अच्छी खासी बारिश हुई है। देर रात तक बारिश और बर्फबारी होते रही। सड़कों से बर्फ हटाने के लिए प्रशासन को स्नो कटर की मदद लेनी पड़ी थी। हालांकि आज राज्य के अधिकांश जिलों में धूप खिली हुई है। आईएमडी के मुताबिक आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जबकि कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक 23 और फरवरी को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, 25 फरवरी से राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इससे राज्य में 25 से 27 फरवरी तक बारिश का दौर चलने की संभावना है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। यानी कि महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को भी राज्य में बारिश के आसार हैं।
आईएमडी के मुताबिक 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। उसके कारण 25 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, जबकि 26 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभवाना है। आईएमडी के मुताबिक 27 फरवरी को राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दरमियान राज्य में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ने के आसार भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस साल जनवरी में काफी कम बारिश हुई है। वहीं, जनवरी के मुकाबले फरवरी में कुछ अधिक बारिश हुई है। बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।