Latest Weather Update:आईडीएम ने जल्द ही कड़ाके की ठंड शुरू होने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही बारिश और पर्वतीय जिलों में बर्फबारी का दौर भी शुरू होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही हाड़तोड़ ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगेगा। आगे पढ़ें कि आखिर मौसम कब से करवट लेने वाला है…
Latest Weather Update:आईएमडी ने बारिश, बर्फबारी और कड़ाके की ठंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। उत्तराखंड में पिछले दो माह से बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। बर्फबारी नहीं होने से उत्तराखंड के पहाड़ काले नजर आने लगे हैं। राज्य में ऐसी स्थिति पहली बार देखने को मिली है। जानकारों के मुताबिक पिछले वर्षों तक अक्तूबर में बारिश और नवंबर में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जाती थी। इससे समूचे राज्य में नवंबर माह में ही कड़ाके की ठंड शुरू हो जाती थी,लेकिन अबकी हालात बिलकुल अलग हैं। विशेषज्ञ इसे जलवायु परिवर्तन और सीजनल शिफ्टिंग बता रहे हैं। इसी बीच अब आईएमडी ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही भारी हिमपात और बारिश की संभावना बन रही है। इसके प्रभाव से उत्तरी-पश्चिमी हवाएं मैदानी क्षेत्रों की तरफ तेजी से बढ़ेंगी। आईएमडी के मुताबिक इसकी संभावना 11-12 दिसंबर के बाद बन रही है। इस बीच न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आती रहेगी, फिर भी यह सात डिग्री के आसपास स्थिर रहेगा। बारिश के बाद राज्य में ठंड चरम पर पहुंच जाएगी।
आईएमडी के मुताबक सात-आठ दिसंबर के आसपास जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है, जिसके प्रभाव से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का आसर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन-चार दिनों के बाद दिख सकता है। उत्तर की ठंडी हवाएं तेजी से नीचे की ओर आएंगी और विस्तृत क्षेत्र में फैल जाएंगी।