UP BJP New President: यूपी BJP अध्यक्ष को लेकर पंकर चौधरी ने नामंकन दाखिल कर दिया, लेकिन आखिर क्यों इन्हीं के ये जिम्मेदारी मिलने जा रही है, चलिए जानते हैं।
Pankaj Chaudhary Nomination। UP BJP President Election 2025: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जिसके बाद यह तय माना जा रहा है कि उन्हें ही यूपी बीजेपी का नेतृत्व पंकज चौधरी के हाथों में आने वाली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कोई अन्य नेता या कार्यक्रता बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं करने वाला है। जिसे साफ तय माना जा रहा है कि पंकज चौधरी निर्विरोध यूपी बीजेपी अध्यक्ष चुने जाएंगे।
पंकज चौधरी के नामांकन के बाद लोगों के मन में ये सावल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्यों पंकज चौधरी को ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। 5 पॉइंटर में जानें जवाब-
पंकज चौधरी भाजपा के गद्दावर नेता और सात बार के सांसद हैं। पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं। पार्टी संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहने और पूर्वी यूपी में मजबूत पकड़ के कारण उन्हें इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।