लखनऊ

आखिर क्यों पंकज चौधरी को ही मिल रही यूपी बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी? ये है वो 5 कारण

UP BJP New President: यूपी BJP अध्यक्ष को लेकर पंकर चौधरी ने नामंकन दाखिल कर दिया, लेकिन आखिर क्यों इन्हीं के ये जिम्मेदारी मिलने जा रही है, चलिए जानते हैं।

2 min read
Dec 13, 2025
पंकज चौधरी। फोटो सोर्स- फेसबुक (Pankaj Chaudhary)

Pankaj Chaudhary Nomination। UP BJP President Election 2025: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जिसके बाद यह तय माना जा रहा है कि उन्हें ही यूपी बीजेपी का नेतृत्व पंकज चौधरी के हाथों में आने वाली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कोई अन्य नेता या कार्यक्रता बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं करने वाला है। जिसे साफ तय माना जा रहा है कि पंकज चौधरी निर्विरोध यूपी बीजेपी अध्यक्ष चुने जाएंगे।

पंकज चौधरी के नामांकन के बाद लोगों के मन में ये सावल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्यों पंकज चौधरी को ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। 5 पॉइंटर में जानें जवाब-

ये भी पढ़ें

UP BJP New President: यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने किया नामांकन

  • यूपी में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और सपा के PDA फार्मूले को ध्वस्त करने के लिए, पार्टी द्वारा पंकज चौधरी के चेहरे पर दाव खेला जा रहा है, क्योंकि पंकज चौधरी OBC समाज से आते हैं। इसलिए पंकज चौधरी को यह बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है।
  • पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पंकज चौधरी को अमित शाह का बहुत करीबी माना जाता है, जो एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
  • पंकज चौधरी लगातार 7 बार महाराजगंज से सांसद रहे चुके हैं, जो उनके अनुभवों को साफ-साफ दिखाता है, जिसका भाजपा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
  • पंकज चौधरी कुर्मी बिरादरी से आते हैं, लेकिन कुर्मी के साथ अन्या जातियों में इनका प्रभाव देखने को मिलता है।
  • पंकज चौधरी मुख्यमंत्रि योगी अदित्यनाथ के गृह क्षेत्र के बगल से आते हैं, जहां उनका पूरा प्रभाव लोगों के बीच देखने को मिलता है।

पंकज चौधरी भाजपा के गद्दावर नेता और सात बार के सांसद हैं। पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं। पार्टी संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहने और पूर्वी यूपी में मजबूत पकड़ के कारण उन्हें इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

Updated on:
13 Dec 2025 03:57 pm
Published on:
13 Dec 2025 03:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर