CG Accident News: महासमुंद जिले के सरायपाली में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। डिपो के पास मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई।
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। डिपो के पास मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे तहसील ऑफिस की ओर से सरायपाली की तरफ आ रहे बेलमुंडी के चार युवक दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हो गए।
मोटरसाइकिल की स्पीड इतनी थी कि चालक किशन भोई पिता राजकुमार भोई (19) बेलमुंडी का सिर दो भागों में बंट गया। मांस का टुकड़ा दूर जाकर सड़क पर जा गिरा था। उसका पैर मोटरसाइकिल में फंस गया था। जिसे बड़ी मुश्किल से कटर से काटकर निकाला गया। उसका सिर इलेक्ट्रिक पोल में टकराने से दो भागों में बंट गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसके पीछे बैठे अनीष बांक पिता प्रहल्लाद (19) की भी सिर में गंभीर चोट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गोपाल कोडाकू पिता नरेंद्र कोड़ाकू (21) के भी सिर में गंभीर चोट लगी थी। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रायपुर रेफर किया गया। सबसे पीछे बैठा मनीष बांक पिता अहल्लाद बांक (20) के दांए कंधे के पास गंभीर चोट लगी थी। उसे भी रायपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार उसकी भी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे चारों एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर बलौदा के लिए निकले थे। सरायपाली पहुंचे और शराब भट्ठी से शराब सेवन कर वापस घर जा रहे थे। सभी नशे की हालात में थे। ये गंभीर हादसा भी नशे की हालत में होने की बात सामने आई है। ग्रामीणों से यह भी जानकारी मिली है कि घायल मनीष बांक कॉलेज का छात्र था।
दर्दनाक सड़क हादसे में पांच भाई-बहनों में से इकलौता लड़का बाइक चालक किशन भोई पिता राजकुमार (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एकलौता लड़का मनीष बांक पिता प्रहल्लाद (20) की मौत हो गई। जबकि, घायल गोपाल दो भाई-एक बहन हैं। बताया जाता है कि स्पीड व बाइक में ४ लोग सवार होने से चालक बाइक पर कंट्रोल नहीं कर पाया। इस कारण पोल से टकरा गई और हादसा हो गया।