CG Crime News: महासमुंद जिले में शहर के एक गोदाम से कंटेनर की चोरी हो गई। जिसकी कीमत 51200 रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक पवन पारख ने बताया कि गांधी चौक के पास उनकी पारख प्लास्टिक की दुकान है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शहर के एक गोदाम से कंटेनर की चोरी हो गई। जिसकी कीमत 51200 रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक पवन पारख ने बताया कि गांधी चौक के पास उनकी पारख प्लास्टिक की दुकान है। 13 दिसंबर की रात 7.30 बजे से 14 दिसंबर की सुबह 8 बजे के मध्य गुरुद्वारा के पीछे पंजाबीपारा के गोदाम से 28 कार्टुन प्लास्टिक कंटेनर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली।
CG Crime News: बता दें कि 14 दिसंबर की सुबह 8 बजे मैं अपने गोदाम जाकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा हुआ था। गोदाम अंदर जाकर देखा तो अंदर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। गोदाम में रखे 28 कार्टुन प्लास्टिक कंटेनर कीमती 51200 रुपए नहीं थे। पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सूने मकान का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवर और नकदी की चोरी की घटना सामने आई है।
पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है। जिशान अहमद वार्ड-6 पिथौरा ने बताया कि 15 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर घर में घुसा और घर में रखी अलमारियों को तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और कुछ रुपए नकदी चोरी कर ले गया है। टाइटन की दो घड़ी भी चोरी हो गई है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 70000 है। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है।