महासमुंद

CG Dhan Kharidi: धान चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक व ई-रिक्शा जब्त

CG Dhan Kharidi: महासमुंद जिले में पुलिस ने धान चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ट्रक खड़े कर पांच बोरा धान को ट्रक से उतरवाकर अपने साथी राजा खान के ई-रिक्शा में लोड कर चोरी कर ले गया है।

less than 1 minute read
धान खरीदी केंद्रों में 50 करोड़ का घोटाला (photo source- Patrika)

CG Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने धान चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रार्थी हेमलाल साहू प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बम्हनी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जनवरी को ट्रक क्रमांक सीजी 06 एम 0823 का चालक राजा होरा बम्हनी से 600 बोरी धान ट्रक में लोड कर संग्रहण केन्द्र तुमाडबरी जा रहा था।

CG Dhan Kharidi: ई-रिक्शा में लोड कर चोरी कर ले गए

ग्राम मचेवा के पास ट्रक खड़े कर पांच बोरा धान को ट्रक से उतरवाकर अपने साथी राजा खान के ई-रिक्शा में लोड कर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजा पिता अजीज खान (34) निवासी ईमलीभाठा से 5 बोरी धान ई-रिक्शा जब्त किया।

वहीं आरोपी इन्द्रजीत सिंह होरा उर्फ राजा पिता जोत सिंह होरा (31) निवासी वार्ड क्रमांक-13 पंजाबी पारा महासमुंद के कब्जे से चोरी करने के लिए धान परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक सीजी 06 एम 0823 कीमत 1000000 जब्त किया गया। दोनों आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 305(ई), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय रिमांड में भेजा गया है।

Published on:
13 Jan 2025 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर