8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशा-मौज मस्ती के लिए चुराते कीमती बाइक, सात वाहन जब्त

- दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

less than 1 minute read
Google source verification
Bike theft gang

माता का थान थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

माता का थान थाना पुलिस ने लीलपा भाकर क्षेत्र के नंदपुरी में मकान के बाहर खड़ी पावर मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की गई। मुख्य आरोपी पकड़ा नहीं जा सका।

थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि उम्मेद स्कूल गेट के सामने लीलपा भाकर के नंदपुरी निवासी देवराज शर्मा की बुलेट गत 23 सितम्बर की रात तीन बजे चोरी कर ली गई थी। 29 सितम्बर को चोरी का मामला दर्ज किया गया था। अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर की मदद से 250 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से चोरों के रूट का पता लगाया गया। इनसे मिले सुराग से बदमाशों की पहचान की गई। संभावित ठिकानों पर दबिश देकर खेड़ापा थानान्तर्गत नांदिया जाजड़ा गांव में महादेव नगर निवासी सुंदर उर्फ सुनील (23) पुत्र पूनाराम जाट और पाली जिले में शिवपुरा थानान्तर्गत लाणेरा में राइकों का बास निवासी खुमाराम उर्फ हैप्पी (20) पुत्र बंशीलाल सरगरा को गिरफ्तार किया गया। जबकि मूलत: पीपाड़ शहर थानान्तर्गत बुचकला हाल माता का थान निवासी मुख्य आरोपी सुनील पुत्र नेमाराम सरगरा अभी तक पकड़ा नहीं गया है। गिरफ्त में आए सुंदर व खुमाराम की निशानदेही से पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की। इनमें तीन बुलेट शामिल हैं। एक-एक बाइक माता का थान, एयरपोर्ट व सरदारपुरा और दो-दो बाइक शास्त्रीनगर व विवेक विहार से चुराईं गई थी।