CG Liquor Shops: छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका लगने वाला है। जिले के 10 शराब दुकानों को नए क्षेत्रों में स्थानांतरित की जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं।
CG Liquor Shops: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में संचालित 10 शराब दुकानों को नए क्षेत्रों में स्थानांतरित की जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं। महासमुंद कलेक्टर (आबकारी) ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर संबंधित पंचायतों से यथाशीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने कहा है।
यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा और संबंधित पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त हो गया, तो इन दुकानों को नई स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य शराब की तस्करी (CG Liquor Shops) पर रोक लगाना और शासन के राजस्व में वृद्धि करना है।
आबकारी नीति 2025-26 के तहत नई शराब दुकानें खोली जाएंगी और पुरानी दुकानों को उन क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां वर्तमान में कोई शराब दुकान नहीं है। इससे शराब की तस्करी व अन्य राज्यों से आने वाली शराब को रोकने में मदद मिल सकेगी। इतना ही नहीं शासन के राजस्व में बढ़ोत्तरी भी होगी। तत्संबंध में कलेक्टर को 1 अप्रैल 2025 से पहले आयुक्त आबकारी को प्रस्ताव भेजना होगा।
इस संबंध में महासमुंद कलेक्टर (आबकारी) ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर संबंधित पंचायतों से जल्द से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आंवराडबरी में स्थानांतरित विदेशी मदिरा दुकान को नया नाम “कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान आंवराडबरी” दिया जाएगा, जबकि अन्य सभी को “कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान” के रूप में संचालित किया जाएगा।