
Liquor Prices: प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट पेश करेंगे। इस बार बजट के आकार में 10 से 12 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है। इस हिसाब से बजट का आकार 1 लाख 70 लाख करोड़ हो सकता है। बजट पेश होने से पहले राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब सस्ती होने जा रही है, जिसमें विदेशी शराब पर 9.5% अतिरिक्त शुल्क को खत्म कर दिया गया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ का बजट सोमवार को पेश किया जाएगा। बजट पेश करने से पहले रविवार को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें विदेशी शराब पर लगने वाले 9.5% एक्साइज शुल्क को खत्म कर दिया गया है। इससे हर बोतल की कीमत 40 रुपये से 3,000 रुपये तक कम हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से राज्य में शराब की कीमतों में कमी आएगी। हालांकि यह फैसला केवल विदेशी शराब की दुकानों पर ही लागू होगा।
सरकार के इस फैसले से राज्य को करीब 160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, लेकिन दूसरे राज्यों से जो शराब अवैध तरीके से आती है उस पर रोक लगेगी। वहीं, राज्य के उपभोक्ता को अब सस्ती दर पर अंग्रेजी शराब मिल जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि इस फैसले से दो बड़े फायदे होने की उम्मीद है, जिसमें छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब सस्ती होना और दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना शामिल है। अधिकारी ने कहा, "सरकार का मानना है कि जब शराब की कीमतें एक समान (Liquor Prices) रहेंगी, तो अवैध आयात के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं मिलेगा। इस कदम से न केवल राज्य के राजस्व को फायदा होगा, बल्कि बाजार की स्थिरता बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।"
जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा, "कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। नई नीति के अनुसार, 674 शराब दुकानें अगले वित्तीय वर्ष में चालू रहेंगी और प्रीमियम दुकानें आवश्यकता के अनुसार संचालित की जाएंगी।"
आबकारीनीति को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा सरकार ने शराब दुकानें कम करने का कोई फैसला नहीं लिया। शराब बंदी को लेकर पांच सालों तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बताएं शराबबंदी कब होगी? भाजपा के हर छोटे बड़े नेता ने जनता के बीच घूम-घूम कर शराबबंदी के लिये बढ़ चढ़कर बातें की थी। पहले भी शराब की खपत बढ़ाने आहाते खोले गए थे। एयर कूल्ड आहाते बनाकर शराब बिक्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनका आरोप है कि आहातों के नाम पर सरकार शराब की काली कमाई में लगी हुई है।
Updated on:
03 Mar 2025 10:53 am
Published on:
03 Mar 2025 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
