7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raigarh News: बड़ी कार्रवाई! 96 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को पहले भी दे चूका है चकमा…

Crime News: रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर में महुआ शराब की बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 96 लीटर शराब जब्त की गई है।

2 min read
Google source verification
Raigarh News: बड़ी कार्रवाई! 96 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को पहले भी दे चूका है चकमा…

Raigarh News: रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर में महुआ शराब की बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 96 लीटर शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाई कोतरा रोड पुलिस ने की है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 14 के रेलवे लाइन पारा किरोड़ीमल नगर में एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही के घर को घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति मिला पूछताछ में अपना नाम बाबु सिंह हाईबुरू पिता डेवरा हाईबुरू उम्र 40 वर्ष निवासी जोनुवा थाना चक्रधरपुर जिला पश्चिम सिंहभूम झारखंड बताया गया।

96 लीटर महुआ शराब बरामद

पूछताछ में उसने अवैध शराब बिक्री करने की बात स्वीकार की। छापेमारी में ईट के ढेर में छुपा कर रखी हुई अवैध शराब एक के बीच आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक जरीकिन और प्लास्टिक बोतले जब्त की गई। इसमें कुल 96 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत 9,600 आंकी गई है। मौके पर ही पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक चंद्रेश पांडे, घनश्याम सिदार और महिला आरक्षक सुकृता कर्ष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े: बिलासपुर में महुआ शराब का बड़ा कारोबार, पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत की आशंका, जानिए क्या है पूरा मांजरा

पहले बच निकला

इससे पहले आरोपी के घर लगातार पुलिस के रेड के बाद भी शराब बरामद नहीं हो जाने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाया था। ऐसे में पुलिस टीम मुखबिर सक्रिय कर पुख्ता सूचना ली। इसके बाद रेड की गई। आरोपी बाबु सिंह हाईबुरू के खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस ने धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

रायगढ़

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग