महासमुंद

Crime News: लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद, आरोपी युवक गिरफ्तार

Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हत्या के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना के कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
आरोपी गिरफ्तार ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हत्या के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना के कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शराब पीने को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने 55 वर्षीय अधेड़ के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पूरा मामला भंवरपुर चौकी क्षेत्र की है।

प्रार्थी नन्दलाल यादव पिता महेशराम यादव स्कूलपारा भंवरचुवा भंवरपुर ने चौकी भंवरपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 मई को सुबह प्रार्थी अपने पिता महेश राम यादव के साथ अपने मोटर साइकिल से छातापठार के ईटभट्ठा में काम करने गया था। बारिश के कारण काम बंद होने से अपनी मोटर साइकिल से वापस अपने गांव आ रहा था।

प्रार्थी अपने गांव के गंगाधर उर्फ बया यादव के घर के बाहर रुका और प्रार्थी के पिता महेश राम यादव शराब पीने के लिए गंगाधर यादव के घर के अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद महेश राम यादव प्रार्थी की मोटर साइकिल में पीछे बैठने लगा, तभी गंगाधर यादव अपने घर से गालियां देते हुए डंडा लेकर आया और प्रार्थी के पिता महेश राम यादव के सिर पर डंडा से जोर से वार कर दिया।

मौके पर हुई मौत

प्रार्थी ने गंगाधर को क्यों मारा बोलते हुए पकड़ने लगा, तो प्रार्थी को भी सिर पर डंडा से जोर से मारा। जिससे प्रार्थी और उसके पिता के सिर से खून निकलने लगा और दोनों मोटर साइकिल सहित वहीं पर जमीन पर गिर गए। तब गंगाधर एक बार फिर से प्रार्थी के पिता के सिर में डंडे से मारा। जिससे प्रार्थी का पिता छटपटाने लगा। गंगाधर वहां से डंडा लेकर अपने घर तरफ भाग गया। थोड़ी देर बाद महेशराम यादव की मृत्यु हो गई है। आरोपी गंगाधर यादव की पतासाजी कर भंवरचुवां बिझवार पारा से गिरफ्तार किया गया।

Published on:
29 May 2025 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर