महासमुंद

प्रवेश परीक्षाओं का दौर शुरू! छात्र-छात्राओं की कॉलेज चुनने में हो रही दिक्कत, इन कॉलेजों की डिमांड…

CG College Admission 2025: महासमुंद जिले में बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाओं में छात्र फोकस कर रहे हैं।

2 min read

CG College Admission 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाओं में छात्र फोकस कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विषयों व कोर्स के बारे में भी जानकारी हासिल करने के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों पीपीटी, पीईटी व पीपीएचटी की परीक्षा में भी छात्र शामिल हुए।

CG College Admission 2025: छात्र-छात्राओं की वल्लभाचार्य कॉलेज ही पहली पसंद

इसके अलावा नीट की प्रवेश परीक्षा में भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए। 12वीं के बाद भविष्य को लेकर अब छात्र उत्साहित हैं। वहीं कई शासकीय संस्थाओं द्वारा स्कूलों में शिविर लगाकर भी संचालित कोर्स की जानकारी दी गई। कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जून महीने में ही प्रारंभ होगी। अभी भी छात्रों के पास लगभग एक महीने का समय है।

वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ही परिणाम जारी किया गया है। कई छात्र सीबीएसई बोर्ड में भी अध्ययन करते हैं। ऐसे में सीबीएसई के छात्रों को भी परीक्षा परिणाम जाने होने का इंतजार है। रिजल्ट शीघ्र आ सकते हैं। मई माह में प्रवेश परीक्षाओं का दौर चलेगा। वहीं स्थानीय कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

पॉलिटेक्निक में सीट रह जाती हैं रिक्त

कोरोना काल के बाद से शासकीय पॉलिटेक्निक में ज्यादातर सीटें रिक्त रह जाती हैं। पिछले कुछ वर्षों में प्रबंधन द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों में शिविर का आयोजन किया गया। डिप्लोमा इंजीनियरिंग के कोर्स संचालित किए जाते हैं। 12 वीं के बाद कई छात्र डिप्लोमा कोर्स में भी रुचि लेते हैं। इधर, 12 वीं के छात्रों को परीक्षा परिणाम आने के बाद अब अंकसूची मिलने का इंतजार है।

स्कूलों में अंकसूची आने में लगभग 20 से 25 दिन का समय लग सकता है। महाप्रभु वल्लाचार्य कॉलेज में ज्यादातर छात्र एडमिशन लेते हैं। अंग्रेजी मीडियम कॉलेज व कन्या कॉलेज भी जिला मुख्यालय में है। कृषि कॉलेज में चयन परीक्षा के माध्यम से ही किया जाता है व मेडिकल कॉलेज महासमुंद में भी प्रवेश नीट के माध्यम से ही होता है।

Published on:
12 May 2025 03:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर