23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे निजी स्कूलों से छीन ली जाएगी मान्यता, शिक्षा विभाग कभी भी कर सकती है बड़ी कार्रवाई

Private School: शिक्षा विभाग के इस निर्णय पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही इस संबंध निर्देश जारी होने वाला है। वहीं अब प्राइवेट स्कूलों में सीजी बोर्ड के सिलेबस के आधार पर ही परीक्षा आयोजित होगी..

less than 1 minute read
Google source verification
Guidelines for Private Schools

Private School: समूचे बस्तर संभाग में सैकड़ों ऐसे प्राइवेट स्कूल हैं जिनकी मान्यता सीजी बोर्ड से है लेकिन वे स्कूल में पढ़ाई निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से करवाते हैं। ऐसे स्कूल पर अब शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। नए शिक्षा सत्र में अगर कहीं से भी यह शिकायत आई कि निजी प्रकाशकों की किताब पढ़ाई जा रही है तो स्कूल से बोर्ड की मान्यता छीन ली जाएगी। शिक्षा विभाग के इस निर्णय पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही इस संबंध निर्देश जारी होने वाला है। वहीं अब प्राइवेट स्कूलों में सीजी बोर्ड के सिलेबस के आधार पर ही परीक्षा आयोजित होगी। पहले निजी प्रकाशकों के सिलेबस के आधार पर परीक्षा का आयोजन होता था।

Private School: किताब बांटने दी जा रही ट्रेनिंग

अब स्कूूलों को पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से ही किताबें लेनी होंगी। किताबों को स्कैनिंग और पावती लेकर ही प्राइवेट स्कूलों को दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर अब निजी स्कूलों में औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अगर निजी स्कूल किताबें नहीं पढ़ाते पाए जाते हैं तो स्कूलों की मान्यता रद्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Private School की सीट से दुगना भरा गया आवेदन, इस दिन निकलेगी प्रथम चरण की लॉटरी, जानें…

अब पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से ट्रक में किताबें लोड होने के दो दिन पहले ही संकुल समन्वयक को मैसेज कर दिया जाएगा कि इस तारीख को किताबें स्कूल पहुंच जाएंगी। किताबों को कैसे खाली करवाना है, स्कैनिंग कैसे करनी है, बांटी गई किताबों की जानकारी कैसे भरनी है, इसके लिए डीईओ, डीएमसी, बीआरसी और संकुल समन्वयक को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है।