
RTE Admission 2025: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 8 अप्रैल को खत्म हो गई। आरटीई के तहत इस बार जिले के 432 प्राइवेट स्कूलों में रिजर्व 4463 सीटों के लिए कुल 7116 हजार आवेदन आए हैं। नोडल अधिकारियों के द्वारा पास जमा किए गए आवेदनों की जांच 25 अप्रैल तक की जाएगी। प्रथम चरण के लिए लॉटरी 1 व 2 मई को निकाली जाएगी।
इसमें चयनित बच्चों को एडमिशन मिलेगा। प्रथम चरण में आरटीई को जो सीटें खाली रह जाएंगी, उनके लिए फिर दूसरे चरण के तहत दोबारा आवेदन मंगाए जाएंगे। गौरतलब है कि आरटीई के तहत जिले के 432 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, क्लास वन और कक्षा पहली के 4463 सीटें आरक्षित रखी गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हुई थी।
हालांकि पोर्टल में बदलाव करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 से 12 दिन तक बंद रही। फिर दोबारा पोर्टल शुरु हुआ और देरी के चलते अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई थी उसे बढ़ाकर 8 अप्रैल किया गया था। अब नोडल आफिसरों के द्वारा दस्तावेजों की जा रही है। यह काम 25 अप्रैल तक करना होगा। जो आवेदन पात्र होंगे, उन बच्चों को लॉटरी के लिए स्कूलों में दाखिला मिलेगा। मोबाइल के जरिए अभिभावकों को सूचना मिलेगी।
आरटीई के तहत इस अब सभी चरण की प्रक्रिया 31 जुलाई तक संपन्न कर ली जाएगी। प्रथम चरण में चयनित पात्र बच्चों को दाखिला दिलाया जाएगा। सीटें शेष बची रहेंगी, उनके लिए फिर दूसरे चरण में आवेदन की प्रक्रिया 2 जून से शुरू होगी और आवेदन की 16 जून अंतिम तिथि होगी। दस्तावेजों का सत्यापन 1 से 8 जुलाई के बीच होगा। 14 व 15 को लॉटरी होगी
Published on:
10 Apr 2025 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
