महासमुंद

HMPV Virus: चीनी वायरस HMPV के संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी, ये है लक्षण

HMPV Virus: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेशिया ने बताया कि एचएमपीवी वायरस संक्रमण के सामान्य लक्षण में खांसी, नाक बहना, गले में खराश, जलन, सांस लेने में कठिनाई, बुखार आदि शामिल है।

less than 1 minute read
Jan 09, 2025

HMPV Virus: वर्तमान में चीन के कुछ राज्यों में एचएमपीवी रोग के प्रकरण पाए जा रहे है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस की खोज (एचएमपीवी) 2001 में की गई थी। यह एचएमपीवी न्यूमोविरिडे फैमिली से संबंधित है, जो एक रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (आरएसवी)की ही फैमिली है। यह आमतौर पर ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र संक्रमण का कारण बनता है, जो सामान्य सर्दी या लू के समान लक्षण पैदा करता है।

ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस एक स्वसमिति संक्रमण है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेशिया ने बताया कि एचएमपीवी वायरस संक्रमण के सामान्य लक्षण में खांसी, नाक बहना, गले में खराश, जलन, सांस लेने में कठिनाई, बुखार आदि शामिल है।

सके रोकथाम के लिए उन्होंने हाथों को साबुन एवं साफ पानी से हाथ धोने, अस्पताल एवं अन्य भीड-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करने, बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को न छूने, बीमार लोगों के निकट संपर्क से बचने, छींकते एवं खांसते समय मुंह को रूमाल, कपड़े से ढंकने, श्वसन तंत्र संबंधी लक्षण बीमारी होने पर घर पर ही रहने की सलाह दी है। लक्षण 3-6 दिवस का होता है।

Updated on:
09 Jan 2025 06:23 pm
Published on:
09 Jan 2025 06:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर