महासमुंद

Murder Case: पिता ने टंगिया मारकर अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट, इस बात से था परेशान, गिरफ्तार

Murder Case: महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पर्रापाठ में हुई हत्या से पर्दा उठा गया। पिता ही बेटे का कातिल निकला। बेटा आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता था।

less than 1 minute read

Murder Case: महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पर्रापाठ में हुई हत्या से पर्दा उठा गया। पिता ही बेटे का कातिल निकला। बेटा आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता था। आवेश में आकर पिता ने टंगिया मारकर पुत्र की हत्या कर दी।

प्रार्थी रोहितदास मानिकपुरी पिता श्यामदास मानिकपुरी ने थाना बसना रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अप्रैल को फोन पर सूचना मिली कि तुम्हारा बड़े साले का लड़का कमलदास मानिकपुरी (रिश्ते में भतीजा लगता है) की किसी ने हत्या कर दी है। सूचना पर प्रार्थी ससुराल पर्रापाठ आया। कमलदास मानिकपुरी घर के बरामदे में खाट पर मृत अवस्था पड़ा था। दाहिने कान व सिर में गहरा चोट के निशान थे। खून के छींटे दीवार में लगे थे। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की।

पूछताछ में घटना के समय घर में मृतक कमलदास मानिकपुरी के साथ उसका पिता धरमदास मानिकपुरी उपस्थित था। धरमदास मानिकपुरी से पूछताछ करने पर उसने अपने बेटे की हत्या करना स्वीकार किया। बताया कि कमलदास मानिकपुरी अक्सर शराब पीकर झगड़ा करता था। शराब पीने के लिए पैसा मांगता था। 27 को नशे की हालत में घर आकर झगड़ा किया और बरामदे में खाट में सो गया।

तंग आकर टंगिया से वार

कमलदास मानिकपुरी की हरकत से उसका पिता परेशान था। धरमदास मानिकपुरी ने मौका देखकर कमलदास मानिकपुरी के सिर पर टंगिया से तीन बार वार किया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी विरूध्द धारा 103(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Published on:
30 Apr 2025 01:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर