Mahoba News: महोबा में मंत्री-विधायक विवाद पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर तीखा हमला बोला।
Akhilesh Yadav Attack BJP Mahoba: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महोबा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत के बीच हुए टकराव को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने इस घटनाक्रम को भाजपा सरकार की “आपसी टकराहट” करार देते हुए कहा कि यह मामला सिर्फ एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में यही हाल है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि क्षेत्र की बदहाल सड़कों, गांवों में पेयजल संकट और जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को लेकर भाजपा विधायक ने अपने ही मंत्री को “बंधक” बना लिया। उन्होंने इसे सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल खड़ा करने वाला उदाहरण बताया।
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के ‘डबल इंजन’ ही नहीं, बल्कि “डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री और विधायक विकास की बजाय पैसे कमाने और जमीन पर कब्जा करने में लगे हैं, जबकि जनता की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा के विधायक खुद अपनी सरकार के मंत्री के खिलाफ खड़े हो रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि पार्टी अगले चुनाव में हार की ओर बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि हालात ऐसे हैं कि भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिलेंगे।
अपने बयान में अखिलेश यादव ने महोबा की घटना को सिर्फ एक “नमूना” करार दिया और कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में यही स्थिति है। उन्होंने निष्कर्ष निकालते हुए कहा कि भाजपा की सत्ता अब “पटरी से उतर चुकी है” और जनता में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।