महाकुंभ को देखते हुए इन दिनों नेपाल सीमा पर काफी सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार को इसी बीच इंटरनेशनल बॉर्डर पर चीनी नागरिक के पकड़े जाने के बाद काफी देर तक हलचल मची रही।
मंगलवार को इंटरनेशनल बॉर्डर पर उस समय हड़कंप मच गया जब इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक चीनी नागरिक को सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक महराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड के पास पिलर संख्या 519 के पास SSB की 66वीं बटालियन के जवानों ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जो बाइक पर सवार होकर पगडंडियों के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।
सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में उसने अपना नाम पेंग मेंहुई बताया, उसके पास इंडिया में प्रवेश का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। तलाशी के दौरान उसके पास से चीनी युआन, नेपाली रुपया, एंड्रॉइड मोबाइल फोन और चीनी पासपोर्ट बरामद किया गया। सशस्त्र सीमा बल ने आरोपी को सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसने उसे विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस समय इंटरनेशनल बॉर्डर पर उच्चतम सतर्कता बरती जा रही है। चीनी नागरिक के गिरफ्तार होते ही सीमा पर गहमा गहमी मची रही।