महराजगंज में हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। यहां रेल मुआवजे के बंटवारे को लेकर बेटे ने अपने पिता पर पेट्रोल डालकर जला दिया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
महराजगंज में शनिवार की देर रात रेलवे से मिले मुआवजे के बंटवारे को लेकर नाराज बड़े बेटे ने पिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान बीच बचाव करने आई मां के ऊपर भी आक्रोशित बेटे ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल माता-पिता को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक जिले के घुघली थानाक्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा में सुदर्शन की जमीन रेलवे लाइन के लिए रेलवे ने अधिग्रहण किया है, जिसके बदले में रेलवे द्वारा भारी मुआवजा दिया गया। मुआवजे की रकम सुदर्शन ने अपने चार बेटों और दो बेटियों में बांट दिया। इसी को लेकर बेटों में विवाद हो गया। कुछ देर बाद विवाद शांत होने के बाद सुदर्शन सोने चला गया। रात में बेटे राधे ने सो रहे पिता के ऊपर पेट्रोल डाल आग लगा दिया, चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी प्रभावती पहुंच गई, तभी राधे ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तथा आग बुझा कर सुदर्शन को अस्पताल भेजवाया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि आरोपित को पकड़ लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।