
शनिवार को मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तालर गांव में एक किशोर ने अपने दादा पितांबर और दादी हीरावती पर अचानक कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद किशोर ने खुद को भी चाकू मार कर लहूलुहान कर लिया। तीनों की चीख पुकार सुन मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो स्थिति देख कर सन्न हो गए।ग्रामीणों ने तीनों को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया गया। जहां बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद बुजुर्ग दम्पत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक तालर गांव में पितांबर अपने बच्चों के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी हीरावती, बेटा नरसिंह पुत्र वधु और पौत्र है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे पौत्र ने अचानक से अपने दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से बुजुर्ग दम्पति के सिर और चेहरे पर गंभीर चोंटे आ गई।
घर में अचानक शोर शराबा सुनकर परिजन और ग्रामीण जब तक पौत्र को पकड़ते तब तक उसने खुद को चाकू मार लिया। इसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पितांबर और उनकी पत्नी हीरावती को मृत घोषित कर दिया। सीओ ऑपरेशन महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गांजे के लिए रुपये नहीं देने पर किशोर पौत्र ने दादा-दादी की हत्या कर दी है।
Published on:
05 Jan 2025 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
