महाराजगंज

Mahrajganj News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, चार गंभीर…ट्रक से टकराई कार

महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा तब हुआ जब ट्रक और कार में टक्कर हुई।

less than 1 minute read

महराजगंज निचलौल रोड पर बरोहिया में मछली पालन केंद्र के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कार UP 56 AP 8678 जो सिसवा से कपिया की ओर आ रही थी, एक ट्रक UP 25 BT 8926 से टकरा गई। हादसे में मृतकों में महन्थ शामिल हैं, जो गाड़ी के मालिक थे और गाड़ी खुद चला रहे थे। उनकी मौत के अलावा, एक महिला के गोद में बैठा 17 वर्षीय बच्चा भी इस हादसे में जान गंवा बैठा।

कार में एक ही परिवार के छह लोग थे सवार

गाड़ी में कुल एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे, जो कपिया के निवासी थे। इस घटना के बाद चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published on:
28 Oct 2024 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर