महाराजगंज

PNC कंपनी की लापरवाही, हादसे का शिकार होते होते बचे SSB के तीस जवान…प्रशासन ने ली राहत की सांस

महराजगंज जिले में सोनौली से गोरखपुर आ रही SSB जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, हादसे के बाद राहगीरों ने रेस्क्यू शुरू किए और पुलिस को सूचना दी है।

2 min read
फोटो सोर्स: पत्रिका, SSB जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे 30 जवान

गुरुवार सुबह गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब नौ बजे SSB जवानों के साथ बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्र के मनिकौरा पेट्रोल पंप के पास SSB के जवानों से भरी एक बस सड़क किनारे बने गड्ढे में जाने की वजह से अचानक पलट गई। बस सोनौली सीमा से जवानों को लेकर गोरखपुर जा रही थी।

ये भी पढ़ें

छांगुर बाबा गैंग: बरेली से लेकर लखनऊ और पूरी यूपी में फैला था धर्मांतरण का जाल, गंगाशील के डाॅक्टर समेत पूरे गैंग की खोली पोल

SSB जवानों को ला रही बस का संतुलन बिगड़ा, बाल बाल बचे जवान

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस जैसे ही मनिकौरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची, सड़क किनारे सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था PNC द्वारा हटाई गई मिट्टी के कारण उसका एक पहिया गड्ढे में चला गया और संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस राजमार्ग के किनारे ही पलट गई। शुक्र था कि बस की स्पीड कम थी जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। बस के पलटने के बाद आस-पास के लोग भी दौड़ कर रेस्क्यू शुरू किए।हादसे के समय बस में लगभग 30 SSB के जवान सवार थे। संयोग ठीक था कि सभी जवान बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस और SSB के अधिकारी

SSB जवानों के बस की दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत SSB एवं अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में SSB की एंबुलेंस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। PNC कंपनी के क्रेन की मदद से बस को सीधा कर सड़क पर लाया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण की वजह से यहां मिट्टी निकालने का काम चल रहा है, जिससे सड़क पर जगह जगह गड्ढे बने हैं, हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, जिसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नियंत्रित किया गया। CO फरेंदा अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सड़क किनारे गड्ढे में बस का पहिया जाने से बस पलटा था, जिसे क्रेन के माध्यम से निकलवाया गया है। SSB जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें

यूपी में दिल दहला देने वाली घटना, तेंदुए ने 11 साल की मासूम को बनाया निवाला, शरीर के बिखरे मिले कई टुकड़े

Published on:
25 Jul 2025 12:04 am
Also Read
View All

अगली खबर