MP News: मध्यप्रदेश के मंडला में डीपीसी और पत्नी 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए हैं।
MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर कर्मचारी-अधिकारी रिश्वत लेते लोकायुक्त या ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ता है। ऐसा ही मामला मंडला जिले से सामने आया है। जहां रिश्वत लेते डीपीसी और पत्नी रंगे हाथों पकड़ाए हैं।
दरअसल, ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए डीपीसी अरविंद विश्कर्मा को रिश्वत लेते पकड़ लिया। कैकया ग्राम स्थित विद्या निकेतन स्कूल में बिल्डिंग निर्माण कार्य पूर्ण न होने के कारण स्कूल संचालक रविकांत नंदा से एक लाख बीस हजार रुपए की मांग की गई थी। संचालक ने पहले ही 50 हजार रुपए दे दिए थे।
गुरुवार को रिलायंस पेट्रोल पंप बिंझिया के पास रविकांत नंदा 60 हजार रुपए की दूसरी किस्त देने पहुंचा। जैसे ही नंदा ने राशि अरविंद विश्कर्मा को दी, उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि रुपयों का पैकेट रख लो। इसी दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने घेराबंदी कर अरविंद विश्कर्मा को रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई जारी है।