मंदसौर

एमपी में ED की बड़ी रेड, ट्रांसफर के बाद भी कुर्सी पकड़े आबकारी अफसर के घर छापामारी

ED Raid in Mandsaur : ईडी ने जिला आबकारी अधिकारी बीएल. डांगी के निजी आवास पर छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। वहीं, कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

less than 1 minute read
ED की बड़ी कार्रवाई (Photo Source- Patrika Input)

ED Raid in Mandsaur : मध्य प्रदेश के मंदसौर में जिला आबकारी अधिकारी बीएल दांगी के घर बुधवार तड़के ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, शहर के यश नगर इलाके में स्थित दांगी के निजी आवास पर तड़के करीब 4 बजे ईडी की टीम ने अचानक से पहुंचकर छापामार कार्रवाई शुरू की है।

बता दें कि, डांगी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है और ईडी की ये कार्रवाई उसी जांच के सिलसिले में होना मानी जा रही है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें

रेल यात्री ध्यान दें, भारी बारिश से कोटा-नागदा ट्रेक पर पहाड़ का मलबा गिरा, दिल्ली से आने वाली ट्रेनें रोकी गईं

ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़ रहे कुर्सी

ये भी बता दें कि, बीएल दांगी का हाल ही में मंदसौर जिला आबकारी पद से दतिया तबादला किया गया है, हालांकि, वो अबतक रिलीव नहीं हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ जांच टीम के सूत्रों का मानना है कि, इस छापामार कार्रवाई में बड़े खुलासे हो सकते हैं। ऐसे में बीएल दांगी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Published on:
03 Sept 2025 11:12 am
Also Read
View All

अगली खबर