MD Drug : भोपाल में एमडी ड्रग फैक्ट्री के बाद अब केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मंदसौर में एक और नशे का कारखाना खोज निकाला।
MD Drug : भोपाल में एमडी ड्रग फैक्ट्री के बाद अब केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मंदसौर में एक और नशे का कारखाना खोज निकाला। जिले की गरोठ तहसील के खारखेड़ा गांव में संचालित कारखाने से एमडी ड्रग्स पाउडर के साथ ही बनाने वाले केमिकल व मशीनें जब्त की गईं। यह फैक्ट्री गांव के पहुंच विहीन इलाके में संतरे के बगीचे के बीच बनाई गई थी।
अधिकारियों के अनुसार यह कारखाना(MD Drug) गुप्त रूप से संचालित किया जा रहा था। गुप्त लैब में एमडी ड्रग बनाने के लिए बड़ी मात्रा में केमिकल और मशीनें थीं। विभाग ने लैब में मिले सामान और केमिकल देखते हुए हर माह करीब 50 किलो ड्रग्स बनाने का अनुमान लगाया है। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 50 करोड़ रुपए होती है। अधिकारियों ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है।
नारकोटिक्स टीम को लैब से 80.96 किलोग्राम विभिन्न केमिकल, 7.5 लीटर अन्य महंगे रसायन मिला। इसके अलावा यूवी मशीन, वैक्यूम ओवन, वेट मशीन, टेस्ट-ट्यूब, फनल सहित अन्य लैब का सामान जब्त किया गया। वहीं लैब के पास ही खेत में खुदाई कर ड्रग्स भी जब्त किया है।