Banke Bihari Mandir Vrindavan: बांकेबिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालु की भीड़ के दबाव में दम घुटने से मृत्यु हो गई। वह हरियाणा के रहने वाला था।
Banke Bihari Mandir Vrindavan: बांके बिहारी मंदिर में रविवार को दर्शन करने आए 68 साल के मानचंद की मौत हो गई। वह कुरुक्षेत्र के शाहबाद के रहने वाले थे। उनके दोस्तों ने बताया कि मंदिर में भारी भीड़ होने की वजह से मानचंद को घबराहट और बेचैनी हुई। अचानक से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गए। साथियों ने उन्हें मंदिर से जैसे-तैसे बाहर निकाला और चबूतरे पर लिटा दिया। सुरक्षाकर्मियों ने मानचंद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद साथ वाले लोग शव लेकर हरियाणा रवाना हो गए।
मानचंद रविवार को अपने दोस्तों के साथ मथुरा पहुंचे। उन्होंने मथुरा के कई मंदिरों का दर्शन किया। करीब 10 बजे के वह बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। गेट नंबर 1 से एंट्री की। दर्शन करने के बाद जैसे ही वह गेट नंबर 1 से बाहर निकले। उन्हें बेचैनी और घबराहट होने लगी। अचानक से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गए और पूरा शरीर पसीने से भीग गया। साथियों ने मानचंद को चबूतरे पर लिटा दिया। उनकी हालत देखकर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने मामले की जानकारी मेडिकल टीम को दी।
मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने उनका चेकअप किया तो ब्लड प्रेशर हाई मिला। टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद मंदिर की एंबुलेंस से मानचंद को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।