उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इस महीने अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर के बीच काफी छुट्टियां रहने वाली हैं। अगर ऐसे में आपको को कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें।
20 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर ऐसे में आपको कोई जरूरी काम है तो आप जल्द से जल्द निपटा लें। ये छुट्टियां इन राज्यों में मनाए जाने वाले फेस्टिवल की वजह से होंगी। वहीं कुछ ऐसे फेस्टिवल हैं जिनके कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
बैंक बंद रहने के दौरान आप ऑनलाइन सेवाएं के साथ नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई की सुविधा का उपयोग कर सकते है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों के बारे में पता कर लें, क्योंकि भारत में हर राज्य में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं।
20 अक्टूबर: रविवार
26 अक्टूबर (चौथा शनिवार): परिग्रहण दिवस (जम्मू-कश्मीर)।
27 अक्टूबर: रविवार
31 अक्टूबर (गुरुवार): दिवाली (दीपावली)/नरक चतुर्दशी/काली पूजा/सरदार पटेल जयंती
1 नवंबर दिवाली
2 नवंबर गोवर्धन पूजा
3 नवंबर भाई दूज
अक्टूबर में बैंकों की छुट्टियों में दिवाली, काली पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन, नरक चतुर्दशी आदि शामिल हैं। ऐसे में ट्रांजेक्शन के लिए आप यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यूपीआई सर्विस पर छुट्टी के दिन कोई असर नहीं रहता। इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।