
Big action before Diwali, 8 quintals of explosives recoveredउत्तर प्रदेश के उन्नाव में दिवाली के पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब बड़े पैमाने पर आतिशबाजी के भंडारण का खुलासा हुआ। पुलिस को मौके से 8 कुंतल आतिशबाजी का सामान बरामद हुआ है। जिसमें पटाखा से लेकर मैजिक कलर अनार, टाइगर रोल कैप्स पटाखा, माचिस पटाखा, सीको चोको पटाखा शामिल है। जिनकी संख्या हजारों में है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम 1984 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पूरे मामले में एक को गिरफ्तार किया है। मामला मौरावां थाना क्षेत्र का है।
Big action before Diwali, 8 quintals of explosives recovered मौरावां पुलिस ने अवैध भंडारण का खुलासा किया है। दिवाली को लेकर जगह-जगह खतरनाक पटाखा बेचने के लिए इकट्ठा किया जा रहा है। इसी क्रम में मौरावां थाने में तैनात उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह अपने सिपाहियों के साथ मोहल्ला पटकी टोला कस्बा और थाना मौरावां निवासी सचिन मिश्रा पुत्र वीरेंद्र कुमार मिश्रा के यहां पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस चौंक गई। जब बिना किसी लाइसेंस के बड़े पैमाने पर अवैध पटाखों का भंडारण देखा। उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
Big action before Diwali, 8 quintals of explosives recovered मौरावां पुलिस को मौके से पुलिस को 8 कुंतल अवैध भंडारण मिला। जिसमें 2 गत्ता में चोको पटाखा (48 पीस), 16 बोरी में सफेद पेपर लगे सीको पटाखा (प्रत्येक बोरी में 400 गड्डी), 3 बोरी में लाल रंग के पटाखे (प्रत्येक बोरी मे 3 हजार पटाखा), 5 बोरी में अनार बारूद भरा हुआ था। जिसके प्रत्येक बोरी में 300 अनार थे।
Big action before Diwali, 8 quintals of explosives recovered 2 गत्ते में लाल रंग के छोटे पटाखे (प्रत्येक गत्ते मे 20 कार्टून), 2 गत्ते मैजिक कलर शार्ट पटाखा (प्रत्येक मे 48-48 बाक्स), 5 गत्ते मैजिक पेपर शार्ट पटाखा, 2 गत्ते में टाइगर रोल कैप्स पटाखा (प्रत्येक में 80-80 पैकेट), 2 गत्ते में छोटी लाइट पटाखा (प्रत्येक मे 50-50 पैकेट), 1 गत्ते में माचिस पटाखा जिसमें 48 पैकेट थे। इस प्रकार कुल 8 कुन्तल विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ है। बरामद करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक अबू मोहम्मद कासिम सहित अन्य सिपाही शामिल थे।
Updated on:
18 Oct 2024 08:57 am
Published on:
18 Oct 2024 07:24 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
