मथुरा के मांट क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में रसमलाई खाने के बाद घराती और बराती समेत 400 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।
रसमलाई खाने से बीमार हुए कई मरीजों का इलाज मथुरा के निजी अस्पतालों में चल रहा है। कई लोगों के घर पर ही उपचार हो रहा है। शादी में खराब रसमलाई खाने से इस घटना के होने की बात की जा रही है।
थाना मांट के जाबरा गांव के रहने वाले केवल की दोनों बेटियों की शादी 6 दिसंबर को राया के एक गेस्ट हाउस में हुई। बड़ी बेटी हेमतला का विवाह बाघई में और छोटी बेटी प्रेमलता का विवाह हसनपुर गांव में होना तय हुआ था। शादी समारोह में आए अलग-अलग जगहों के घराती और बरातियों ने खाना खाया। रसमलाई खाने के बाद अधिकतर लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
दूल्हा पक्ष ने आरोप लगाया है कि हलवाई की ओर से परोसी गई रसमलाई में मिलावट की संभावना हो सकती है जिस वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ गई। रसमलाई खाने के 400 लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि अन्य गांवों में लोग अपने घर पर इलाज करा रहे हैं। आरोप ये भी सामने आ रही है कि रसमलाई ताजी ना होने और उसे ठीक ढंग से ना रखने की वजह से वो खराब हो गई थी। इसी के कारण सब की तबीयत बिगड़ गई।