
मेरठ के गंगानगर के एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम एक परिवार को गलती से मांसाहार परोस दिया गया जिससे बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। परिवार ने वेटर और स्टाफ पर जानबूझ कर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने और उल्टियां होने का दावा किया जा रहा है।
परिवार में पति-पत्नी और उनके बच्चे शामिल थे रोमियो लेन रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उन्होंने "विलायती वेज" का ऑर्डर दिया था। हालांकि वेटर गलती से रोस्ट चिकन परोस गया। परिवार को खाने के दौरान स्वाद अजीब लगा, तो उन्होंने वेटर को बुलाया। यह पता चलने पर कि उन्हें चिकन परोसा गया है तो परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया।
चिकन परोसने वाले वेटर का नाम सुल्तान था जिसे लेकर परिवार ने और आक्रोशित होकर स्टाफ पर जानबूझकर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें रेस्टोरेंट स्टाफ गलती स्वीकार करता दिखाई दे रहा है। मांसाहार खाने का पता चलते ही परिवार की महिला सदस्य की तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टियां होने लगीं।
रेस्टोरेंट के मैनेजर ने स्वीकार किया कि गलती से दूसरे टेबल का ऑर्डर परिवार को परोस दिया गया और इसके लिए खेद जताया। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि परिवार की ओर से शिकायत मिली है। मामला खाद्य सुरक्षा से जुड़ा है और जांच कराई जा रही है।
Updated on:
08 Dec 2024 06:37 pm
Published on:
08 Dec 2024 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
