मथुरा

बरसाना में लस्सी दुकानदारों के बीच कुल्हड़ युद्ध, ग्राहक को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, देखें-VIDEO

Mathura Lassi Fight Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा में लस्सी बेचने वाले दो दुकानदारों में भयंकर लड़ाई हुई। दोनों पक्षों से लाठी, डंडे और कुल्हड़ों से हमला हुआ। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
मथुरा में लस्सी बेचने वाले दो दुकानदारों में भयंकर लड़ाई हुई। PC: "X" वीडियो ग्रैब

मथुरा के बरसाना में दो पक्षों में लड़ाई हो गई। ग्राहकों को लेकर लस्सी बेचने वाले दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे और कुल्हड़ चले। इसमें एक महिला घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है।

मथुरा में लस्सी पर संग्राम!

X हैंडल @the_ritusharma से 29 जुलाई को इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- मथुरा में लस्सी पर संग्राम! बरसाना के मुख्य मार्ग पर ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर लस्सी बेचने वाले दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। कई घायल, वीडियो वायरल।

महिला के सिर पर लगा कुल्हड़

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग डंडे से हमला कर रहे हैं, तो कुछ कुल्हड़ फेंक कर मार रहे हैं। इस दौरान एक महिला के सिर पर एक कुल्हड़ लगता है और वह सड़क पर गिर जाती है।

दोनों पक्षों की पहचान हुई

मामले को गंभीरता से लेते हुए मथुरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बरसाना थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की पहचान कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना थाना बरसाना के सुदामा चौक की है। यहां पर दो लस्सी विक्रेताओं में लस्सी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने को लेकर मारपीट हुई है। इसमें लस्सी के कुल्हड़ों द्वारा चोट पहुंचई गई है। एक महिला को चोट आई है। उसका तत्काल हम लोगों ने मेडिकल कराया है।

Published on:
29 Jul 2025 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर