मथुरा

Premanand Ji Maharaj: पहली बार रौद्र रूप में दिखे प्रेमानंद महाराज, पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनाई खरी-खोटी

Pandit Pradeep Mishra Vs Premananda Maharaj: पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज जी आमने-सामने हो गए हैं। राधारानी पर टिप्पणी को लेकर प्रेमानंद जी महाराज गुस्से में हैं। प्रेमानंद महाराज जी ने प्रदीप मिश्रा को एक वीडियो में खूब खरी-खोटी सुनाई है।

less than 1 minute read
Jun 12, 2024
Premanad Ji Maharaj Got Angry

प्रेमानंद महाराज जी राधारानी पर पंडित प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी के बाद बेहद नाराज हैं। उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान को गलत ठहराते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल, संतों में विवाद की शुरुआत राधारानी पर प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी के बाद से हुई है। इसके बाद ही प्रेमानंद महाराज जी ने वीडियो जारी कर इसका जवाब दिया।

राधारानी के मायके पर उठाया था सवाल

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठाया था। पंडित प्रदीप मिश्रा कहा था कि राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थी। उन्होंने कहा कि, ‘श्री कृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है। राधा जी के पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी’।

राधारानी पर टिप्पणी के बाद संत प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Ji Maharaj) तमतमा गए हैं। उन्होंने कड़क शब्दों में पंडित प्रदीप मिश्रा को जवाब दिया है। प्रेमानंद महाराज जी ने वीडियो जारी कर कहा कि तुम किस राधा की बात करता है। अभी राधा को तुम जानते कहा हो, अगर जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होती है। प्रेमानंद जी ने कहा कि वह प्रकट हुईं और सदा प्रकट हैं’।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी सफाई

हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा है कि उनकी एक वीडियो का थोड़ा सा पार्ट काटकर वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी वीडियो सुनने पर आपको सब समझ आ जाएगा।

Updated on:
12 Jun 2024 02:26 pm
Published on:
12 Jun 2024 02:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर