Barsana Ropeway: राधा रानी मंदिर जाने के लिए बनाए गए रोप-वे पर बड़ा हादसा होने से टल गया। ब्रेक न लगने के कारण रोप-वे की तीन ट्रॉलियां तेजी से नीचे की ओर आई और प्लेटफॉर्म से टक्करा गईं।
Barsana Ropeway: राधा रानी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए रोप-वे में सात माह में ही बड़ी खराबी आ गई और श्रद्धालुओं की जान पर बन आई। फिलहाल, इसका संचालन बंद कर दिया गया है। तकनीकी खराबी दूर करने के बाद ही संचालन शुरू होगा।
दरअसल, राधा रानी मंदिर जाने के लिए बनाए गए रोप-वे रोप-वे की तीन ट्रॉलियों में मंगलवार को 18 श्रद्धालु रवाना हुए। अचानक तीनों ट्रॉली तेजी से नीचे की ओर आने लगीं। यह देख जहां ट्रॉलियों में सवार श्रद्धालुओं की चीख निकलने लगीं, वहीं प्लेटफार्म पर खड़े श्रद्धालु और रोप-वे संचालन करने वाली कंपनी के कर्मियों के भी हलक सूख गये।
गनीमत रही कि प्लेटफार्म के हुक में टकराकर ट्रॉली रुक गयीं। आपस में टकराने से ट्रॉली के शीशे टूट गए। घबराये हुए यात्री उससे कूद पड़े। बताया जा रहा है कि एक किशोर और एक महिला को कूदने की वजह से मामूली चोट आयी है। हादसे के बाद रोप-वे का संचालन रोक दिया गया है। वहां पर हाथ से लिखा एक पर्चा लगा दिया गया है, जिस पर लिखा है रोपवे अंडर मेंटेनेंस।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोप-वे संचालित करने वाली कंपनी के मैनेजर ने बताया कि रोप-वे के चलने के दौरान अचानक पावर कट होने से ट्रॉलियों की ब्रेक नहीं लग सके। इसके चलते तीन ट्रॉली नीचे की तरफ तेजी से आईं और प्लेटफार्म पर आपस में टकरा गई। इस दौरान किसी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई है। ट्रॉलियों के शीशा टूट गए हैं। फिलहाल, रोपवे का संचालन बंद कर दिया है। तकनीकी खराबी दूर की जाएगी, उसके बाद ही रोपवे का संचालन शुरू किया जाएगा।