Weather In UP: उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई हिस्सों में 27 दिसंबर यानी आज सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में पूरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
UP Weather 28 December 2024: कल यानी 28 दिसंबर को लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। कई जिलों में ओले पड़ने की संभावना जताई गई है।
यह बारिश एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के निचले क्षोभमंडल में बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से हो रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर 28 दिसंबर को लखनऊ सहित कई इलाकों में बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनेगी। इस मौसम बदलाव का असर दिन के तापमान पर साफ दिखाई देगा जिससे ठंडक और बढ़ेगी।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की मानें तो 27 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में झोंकेदार तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 28 दिसंबर के बाद बारिश का प्रभाव कम होगा।
यह भी पढ़ें: सुबह शाम छा रही धुंध, बारिश के बन रहे आसार
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि फिलहाल घने कोहरे और शीतलहर से राहत बनी रहेगी। हालांकि तापमान में गिरावट के कारण नए साल तक ठंड का असर बढ़ सकता है। ऐसे में नए साल के जश्न के दौरान ठंड और हल्की सर्द हवाओं का ध्यान रखना जरूरी होगा। 29 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।