अपराजिता सिंह ने 15वीं जूनियर महिला नेशनल हाकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मऊ जिले का नाम रोशन किया।
Mau news: मऊ जिला सदर अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार सिंह की बेटी अपराजिता सिंह ने 15वीं जूनियर महिला नेशनल हाकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मऊ जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 1 से 12 अगस्त तक काकीनाडा, आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई, जिसमें अपराजिता ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया।
अपराजिता की इस उपलब्धि की खबर मिलते ही शुभचिंतकों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ. उमेश कुमार सिंह और उनकी बेटी को बधाई देने वालों का तांता लग गया। जिलेभर में अपराजिता की सफलता को खेल जगत के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है।