मऊ

संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतों में से 3 का हुआ तत्काल निस्तारण, 2 टीमें मौके पर भेजी गई

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में न करे लापरवाही, गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें निस्तारण :- जिलाधिकारी।

less than 1 minute read
Apr 06, 2025

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में संपन्न हुआ। जनपद के अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 95 शिकायतें आई, जिनमें से 03 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं 02 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर टीमों को भेजा गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 60 ,पुलिस विभाग से 21 तथा 14 अन्य विभागों से संबंधित थी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करे।लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, उप जिलाधिकारी सदर तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read
View All

अगली खबर