इमलिया मोहल्ले में एक 22 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रोशनी कुमारी निवासी बनियापार, घोसी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सहादतपुरा स्थित एक निजी संस्थान "हार्ड एंड कूल" में कार्यरत थी। वह फातिमा अस्पताल के पास एक किराए के मकान में रह रही थी।
Mau news: मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के इमलिया मोहल्ले में एक 22 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रोशनी कुमारी निवासी बनियापार, घोसी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सहादतपुरा स्थित एक निजी संस्थान "हार्ड एंड कूल" में कार्यरत थी। वह फातिमा अस्पताल के पास एक किराए के मकान में रह रही थी।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10 बजे रोशनी ने जहर खा लिया। साथ ही किराए के मकान में रह रहे रामचंद्र राजभर ने तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान रात 12:15 बजे उसकी मौत हो गई।
मृतका के पिता कैलाश ने आरोप लगाया है कि अंकित कुमार नामक युवक से उनकी बेटी का प्रेम संबंध था। अंकित बीते चार माह से शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। गुरुवार को जब उसने शादी से इनकार किया तो आहत होकर रोशनी ने यह घातक कदम उठा लिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।