मऊ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। बताया जा रहा कि दुर्घटना टायर फटने से हुई है। सुबह लगभग 10 बजे एक आम लदी हुई पिकअप पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जा रही थी। अचानक से मऊ जिले के रानीपुर थानाक्षेत्र के विनोदपुर गांव के पास […]
मऊ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। बताया जा रहा कि दुर्घटना टायर फटने से हुई है। सुबह लगभग 10 बजे एक आम लदी हुई पिकअप पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जा रही थी। अचानक से मऊ जिले के रानीपुर थानाक्षेत्र के विनोदपुर गांव के पास एक्सप्रेस वे पर ही वैन का टायर फट गया, जिससे मौके पर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पिकअप में लदा आम पूरी तरह से सड़क पर बिखर गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया।
आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आए दिन टायर फटने की वजह से दुर्घटनाएं हो रहीं।