मऊ

Mau News: बेकाबू पिकअप ने दो लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत, मचा कोहराम

घोसी तहसील के पास बेकाबू पिकअप साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इसके बाद जैसे ही लोगों ने उसे पकड़ना चाहा वो भागने के चक्कर में पीछे से आ रही एक 10 वर्षीय बालिका को कुचलकर भाग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
Mau news

Accident News: मऊ जिले के घोसी तहसील के पास बेकाबू पिकअप साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इसके बाद जैसे ही लोगों ने उसे पकड़ना चाहा वो भागने के चक्कर में पीछे से आ रही एक 10 वर्षीय बालिका को कुचलकर भाग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। दो लोगों की मौत से चीख पुकार मच गई।

बर्फ़ की सिल्ली लाते वक्त हुआ हादसा


जानकारी अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर निवासी जगतू (50) पुत्र स्वर्गीय रामपत नींबू-पानी बेचने का काम करता था। इसके लिए वह रविवार की सुबह रोज की तरह साइकिल से बर्फ की सिल्ली लेने के लिए घोसी आ रहा था।


अभी वह चीनी मिल के पास पहुंचा था कि दोहरीघाट की तरफ से आ रहे बेकाबू पिकप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आस पास के लोगों ने पिकप को पकड़ने के लिए घेराबंदी जैसे ही शुरू किया, वैसे ही पिकप चालक ने गाड़ी को बैक कर वापस भागने की कोशिश में सड़क पर पैदल कोचिंग जा रही बड़ागांव निवासी खुशी मोदनवाल (16) को टक्कर मारते हुए फरार हो गया।


उधर हादसे के बाद दोनों घायलों को लोग लेकर घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों में इस हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।

Also Read
View All

अगली खबर