जिले की न्यायिक व्यवस्था से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीजेएम कोर्ट में कार्यरत 27 वर्षीय बाबू शेर बहादुर चौहान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव शहर के पॉश इलाके चर्च कंपाउंड स्थित एक किराए के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
Mau news: मऊ जिले की न्यायिक व्यवस्था से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीजेएम कोर्ट में कार्यरत 27 वर्षीय बाबू शेर बहादुर चौहान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव शहर के पॉश इलाके चर्च कंपाउंड स्थित एक किराए के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के खरिहानी गांव निवासी शेर बहादुर चौहान के रूप में हुई है। वह मऊ में अपने एक साथी बाबू के साथ किराए पर रह रहा था।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक, शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के रूममेट ने पुलिस को बताया कि शेर बहादुर पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव, बेचैनी और अनिद्रा जैसी समस्याओं से जूझ रहा था। हाल ही में उसकी शादी भी हुई थी, बावजूद इसके वह तनावग्रस्त रहता था।
पुलिस ने मामले की जांच कई एंगल से शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत के पीछे कोई गहरी वजह है या फिर यह कोई साजिश है। फोरेंसिक टीम द्वारा सबूत जुटाए जा रहे हैं, साथ ही मृतक के कॉल डिटेल्स और मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।