दोहरीघाट थानाक्षेत्र के गोंठा गांव के पास डिवाइडर से टकरा कर जहां एक युवक की मौत हो गई,वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक डॉक्टर था।
मऊ जिले के दोहरीघाट थानाक्षेत्र के गोंठा गांव के पास डिवाइडर से टकरा कर जहां एक युवक की मौत हो गई,वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक डॉक्टर था।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिला के रामकोला थाना क्षेत्र के टिकवाडाड गांव निवासी डॉक्टर अब्दुल (24) पुत्र नुसल्लाह सिद्धकी अपने संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद निवासी डॉ. अनस के साथ किसी काम से मऊ आए थे। जहां से वे अपनी बाइक बुलेट से वापस लौट रहे थे। अभी वह दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा बाइपास के पास पहुंचे थे कि तेज गति होने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर से जा टकराई।
सर पर हेलमेट होने से सर पर तो चोट नहीं लगी परंतु डिवाइडर से टकराने के कारण पेट में गहरी चोट लगी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बुलेट की रफ्तार बहुत तेज थी।