जिले के मुहम्मदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकत्रियों ने आज डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकत्रियों ने आज डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामबदन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हम लोग पूरे माह जी तोड़ मेहनत करते हैं। हर साल मार्च में ही हमारा मानदेय मिल जाता था, परंतु इस साल 15 अप्रैल होने पर भी अभी तक हमारा मानदेय नहीं मिला है। सिर्फ 2000 रुपए हमे अभी तक मिले हैं।
प्रदर्शनकारियों ने जब हम लोग मानदेय की मांग करते हैं तो सीएचसी अधीक्षक हम लोगों को अकेले बुला कर हमारे साथ अभद्रता करते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस ने की गई थी, इसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने माफी मांग ली थी,परंतु उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मानदेय मांगने पर सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि सारा पैसा कुंभ में खत्म हो गया।
आशा कार्यकत्रियों ने मांग की कि उन्हें समय पर मानदेय दिया जाए इसके साथ ही सीएचसी अधीक्षक पर उचित कार्रवाई की जाए।