मऊ

Mau News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, नव विवाहित दंपति की मौके पर ही मौत, मचा कोहराम

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई। घटना मऊ जिले के हलधरपुर थानाक्षेत्र के गढ़वा मोड़ की है। स्थानीय निवासियों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया परंतु टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

1 minute read
Apr 02, 2025

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई। घटना मऊ जिले के हलधरपुर थानाक्षेत्र के गढ़वा मोड़ की है। स्थानीय निवासियों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया परंतु टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान घोसी कोतवाली के पूनापार गण के पवन सिंह उर्फ गोलू( 27 वर्ष) पुत्र पवन सिंह और उनकी पत्नी रिंकी सिंह के रूप में हुई।

लापरवाही से हुआ दुर्घटना


मृतक ने हेलमेट सर में लगाने की बजाय बाइक में फंसा रखी थी,जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा नहीं हो सकी।
बताया जा रहा कि तेज रफ्तार ट्रक बिहार की तरफ जा रहा था।

जानकारी के अनुसार रिंकी सिंह हलधरपुर थाना क्षेत्र के स्थित अपने मायके पिलखी पति के साथ मंगलवार की दोपहर पहुंची थी। जहां दो घंटे रूकने के बाद वह दोनों वापस पूनापार जा रहे थे। अभी वह हलधरपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा मोड़ के पास पहुंचे थे कि मऊ से बिहार जा रही ट्रेलर ने जगह न होने के बाद भी साइड से निकलने की होड़ में बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के समय पवन ने हेलमेट लगाने के बजाए बाइक पर टांग रखा था। हेलमेट न पहने होने के चलते पवन के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सवार उसकी पत्नी रिंकी की भी घटनास्थल पर इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई।

उधर हादसे के बाद आरोपी ट्रेलर चालक ने वाहन को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में हलधरपुर एसओ जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि घटना में दोनों पति पत्नी की मौत हो गई, वहीं आरोपी चालक फरार है, पुलिस ट्रेलर को जब्त कर जांच में जुटी है।

Also Read
View All

अगली खबर