शिक्षा मित्र एकता मंच के आह्वान पर आज जिले के सभी शिक्षा मित्रों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में मांग की कि उनको समान कार्य,समान वेतन के आधार पर सैलरी दी जाए।
मऊ जिले में शिक्षा मित्र एकता मंच के आह्वान पर आज जिले के सभी शिक्षा मित्रों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में मांग की कि उनको समान कार्य,समान वेतन के आधार पर सैलरी दी जाए। साल में मिलने वाली 11 छुट्टियों की जगह उन्हें 14 दिन का सीएल दिया जाए।
इसके साथ ही बीमार पड़ने पर उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा भी मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि हमे मात्र 10 हजार रुपए मानदेय मिलता। इसमें हमारा गुजारा ठीक ढंग से नहीं हो पाता। हमारे बच्चे बड़े हो रहे। न तो उनकी पढ़ाई अच्छे से हो पा रही, न ही उनकी शादी अच्छे से हो पाएगी। उन्होंने मांग कीइसके अलावा हमारी भी उम्र बढ़ रही,हमे बेहतर इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की।
इसके अलावा उनकी मांग थी कि कुछ महिला शिक्षा मित्रों की ससुराल दूर दराज के इलाकों में है, इसलिए उनको उनकी सुविधानुसार ससुराल के पास वाले विद्यालय में समायोजित किया जाए।