आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन की मौत हो गई है। इन मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया है। दंपत्ति खेत में तरबूज की रखवाली कर रहे थे।
मऊ जिले में मौसम कहर बन कर टूटा है। यहां पर आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन की मौत हो गई है। इन मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया है।
दंपत्ति खेत में तरबूज की रखवाली कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार ठैचा के निवासी कांता राजभर (55) ने तरबूज की फसल उगाई है। हर दिन की तरह रात में वह अपने खेत पर अपनी पत्नी वालकेसिया देवी (53) के साथ निगरानी के लिए सोने गए थे। रात में सोते समय बिजली मड़ई पर गिरी। जिससे पति-पत्नी दोनों की झुलसकर मौत हो गई।
मंगलवार की सुबह दंपति के घर न आने पर परिजन उन्हें बुलाने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इससे पहले सोमवार की शाम पांच बजे सेहबरपुर निवासी लालचंद राजभर की बिजली चपेट में आने से मौत हो गई थी।