UP weather alert: मऊ समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई लगभग हो गई है। हालांकि आसमान में थोड़े बहुत बादल छाए हुए हैं, परंतु मूसलाधार बारिश के आसार कहीं नजर नहीं आ रहे। बात करें मऊ जिले की तो यहां आसमान पर थोड़े बहुत बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना लगभग न […]
UP weather alert: मऊ समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई लगभग हो गई है। हालांकि आसमान में थोड़े बहुत बादल छाए हुए हैं, परंतु मूसलाधार बारिश के आसार कहीं नजर नहीं आ रहे।
बात करें मऊ जिले की तो यहां आसमान पर थोड़े बहुत बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है। आज दिन का अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के भी चलने की उम्मीद है।
वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तेज बारिश होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।
वहीं अब हल्की हल्की ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है।
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार 1 हफ्ते पहले हुई बारिश ने फसलों के लिए संजीवनी का काम किया है। इस साल धान की फसल अच्छी होने की उम्मीद है। जिसकी वजह से किसान काफी खुश हैं। वहीं खेतों में पानी भरने से सब्जी की खेती नष्ट हो गई है। बाजार में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे।