11 और 12 जुलाई को भी अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पूरे आजमगढ़ मंडल में 78 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
पिछले कई दिनों से हो रही बरसात से मऊ समेत पूरे पूर्वांचल में मौसम काफी सुहावना हो गया है। बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं,वहीं शहरी इलाकों में हुए जल जमाव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। मऊ नगर में कल दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम काफी खुशगवार हो गया है।
11 और 12 जुलाई को भी अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पूरे आजमगढ़ मंडल में 78 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगले 2 या 3 दिन तक अच्छी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा यहां पर तेज हवाएं चलने की भी संभावना व्यक्त की जा रही।