मऊ

UPSC Result: मऊ की कविता ने फैलाई किरन, पास की यूपीएससी की परीक्षा

एडवोकेट की बिटिया ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा पास करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मऊ जिले के चांदमारी इमलिया बीटीसी रोड के रहने वाले सुरेंद्रनाथ सिंह एडवोकेट की बेटी कविता किरन ने इस बार चुपके चुपके यूपीएससी का फॉर्म भरा था।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025

मऊ जिले की रहने वाली एडवोकेट की बिटिया ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा पास करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मऊ जिले के चांदमारी इमलिया बीटीसी रोड के रहने वाले सुरेंद्रनाथ सिंह एडवोकेट की बेटी कविता किरन ने इस बार चुपके चुपके यूपीएससी का फॉर्म भरा था। परिजनों को इसकी भनक तक नहीं थी। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दूसरे प्रयास में इन्होंने यह सफलता पाई है। पहले प्रयास में ये साक्षात्कार तक पहुंची थीं।

यूपीएससी में इनके चयन की सूचना जैसे ही इनके परिजनों को मिली लोग बधाई देने लगे ।कविता किरन के यूपीएससी में चयन से क्षेत्रवासियों में भी काफ़ी हर्ष का माहौल है। इनके पिता सुरेंद्रनाथ सिंह मऊ कलेक्ट्रेट में एडवोकेट की प्रैक्टिस करते हैं और पूर्व में बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं।

मऊ से हुई कविता की प्रारंभिक शिक्षा


कविता किरन की प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल मऊ के फ़ातिमा स्कूल, इंटरमीडिएट डीपीएस बसंतपुर दिल्ली, स्नातक मिरांडा हाऊस दिल्ली, स्नातकोत्तर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स साइंस से किया है । आपका एडमिशन बाम्बे में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में हुआ था लेकिन जेएनयू में रिसर्च के लिए जेआरएफ और नेट क्वालिफ़ाइड करने के बाद वर्तमान में रिसर्च कर रही थी।

Also Read
View All

अगली खबर