घने कोहरे के साथ चल रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। पहली बार मौसम को लेकर कोल्ड अलर्ट जारी किया गया है।
पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर खूब हो रहा। चल रही उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाकों में पारा लगभग 4 डिग्री तक लुढ़क गया है। घने कोहरे के साथ चल रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। पहली बार मौसम को लेकर कोल्ड अलर्ट जारी किया गया है।
मऊ जिले में भी सर्दी इस कदर पड़ रही कि लोग सिर्फ जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे। यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर रह गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। परंतु अगले दो दिनों तक सर्दी यूं ही जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही।